कांके में नाबालिग को कुल्हाड़ी से मारकर किया जख्मी, गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Crime: राजधानी के कांके (Kanke) थाना क्षेत्र में नौ साल के नाबालिग को कुल्हाड़ी (Axe) से मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित विजय लोहार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।

नाबालिग को RIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पर उसके पड़ोसी विजय लोहार ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से कई वार किया। इस हमले में नाबालिग गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना मंगलवार रात की है। कांके थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि बच्चे के पिता के साथ आरोपित विजय लोहार का कई वर्षों से कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा था।

विजय लोहार शराब (Liquor) के नशे में धुत होकर नाबालिग के पिता को जान से मारने के लिए हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गया था लेकिन वह घर में नहीं थे। नशे में विजय ने नाबालिग पर ही हमला कर दिया। पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article