महिलाओं और उनके पति की पिटाई करने वाले आरोपी अरेस्ट, भेजे गए जेल, कई…

Digital Desk
1 Min Read

Criminal Arrest : शुक्रवार को राजधानी रांची (Ranchi) की कांके थाना पुलिस (Kanke Police) ने सुकुरहुट्टू गांव की 3 महिलाओं और उनके पति की पिटाई के दो नामजद आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

ये आरोपी हैं- मंसूरी पंचायत का सदर और सुकुरहुट्टू निवासी शफीक मंसूरी और मीनार चौक निवासी आकिब मंसूरी।

सुकुरहुट्टू (Sukarhuttu) गांव की 3 महिलाओं पर कपड़ा चोरी का आरोप लगाकर 25 मार्च को खंभा से रस्सी के सहारे बांधकर सरेआम पिटाई की गई थी।

अन्य आरोपियों के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मंसूरी पंचायत के सदर समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

कांके थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा ने बताया कि इसके बाद सदर समेत दो को छापामारी कर पकड़ा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपियों के पास से मोबाइल और घटना का Video भी मिला है। इस मामले में फरार अन्य आरोपियों समेत घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article