रांची : राजधानी रांची के कांटाटोली चौक के आगे पुल के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस (JH 12G 4031) ने एक स्कूटी चालक को रौंद दिया, (Accident) जिससे उसकी मौत (Death) हो गई।
घटना सोमवार की है। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने बस को पीछा किया और लोवाडीह चौक से पहले उस बस को पकड़ लिया।
स्कूटी चालक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके स्कूटी (JH 01 EW 0862) नीले रंग की है। स्कूटी का राजू मिर्धा नाम से रजिस्ट्रेशन है।
पुलिस ने तुरंत जाम हटवाया
लोअर बाजार थाना की PCR छह और नामकुम थाना क्षेत्र की PCR 19 घटना स्थल पर पहुंची।
दोनों PCR वैन में शामिल पुलिस कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। नामकुम पुलिस (Namkum Police) ने बस को जब्त कर लिया है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि चालक और उप चालक दोनों गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगा लेकिन पुलिस ने तुरंत जाम हटवाया।