खूंटी : एक युवती की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी गयी कि वह नाटी थी। हत्या का आरोप उस युवती के प्रेमी पर ही है। प्रेमी भी ऐसा, जो उस युवती से प्यार भी करता था और उससे शादी करने का इरादा भी रखता था।
जाहिर है कि उसे युवती के नाटी या लंबी होने से कोई फर्क सामान्य तौर पर नहीं पड़ता था। युवक और युवती में कोई विवाद या झगड़ा भी नहीं था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, शादी करके अपना घर बसाना चाहते थे।
मगर, इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि युवती का नाटी, यानी छोटे कद का होना उसके प्रेमी के लिए ‘बेइज्जती’ जैसा बन गया, जिस वजह से प्रेमी ने ही कथित रूप से उसकी हत्या कर दी।
क्या है मामला?
घटना खूंटी जिले की है। पांच अक्टूबर को खूंटी थाना क्षेत्र के नेयालडीह जंगल में एक अज्ञात युवती का शव मिला था। अब रविवार को एसडीपीओ अमित कुमार ने खूंटी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि पांच अक्टूबर को बरामद उस अज्ञात युवती के शव की शिनाखत कर ली गयी है।
शव की शिनाख्त अंजलि तिर्की (20) के रूप में हुई है। वह तुपुदाना थाना अंतर्गत दुंदु दरहाटोली गांव की रहनेवाली थी। आरोप है कि अंजलि की हत्या उसके गांव के ही उसके प्रेमी अजीत गाड़ी ने धारदार हथियार (टांगी) से मारकर की थी।
पुलिस ने हत्या के आरोपी अजीत गाड़ी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी तथा अंजलि का मोबाइल फोन बरामद कर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया।
एसडीपीओ ने बताया कि नेयालडीह जंगल से जब युवती का शव बरामद हुआ था, तब उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस पर खूंटी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की गयी। अनुसंधान के क्रम में बरामद शव की शिनाख्त अंजलि तिर्की के रूप में हुई।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि अंजलि तिर्की का गांव के ही अजीत गाड़ी से प्रेम संबंध था। अजीत घटना के बाद से ही घर से फरार था। इस पर पुलिस ने अजीत की तलाश शुरू की और शनिवार की देर रात उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
अजीत ने पुलिस को बताया कि अंजलि तिर्की के साथ पिछले तीन वर्षों से उसका प्रेम संबंध था। वह उससे शादी भी करना चाहता था।
गांव के लोग चिढ़ाते थे कि नाटी से शादी करेगा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रेमी अजीत तिर्की ने बताया कि उसकी प्रेमिका अंजलि सामान्य से थोड़ी नाटी थी। इसे लेकर गांव के लोग उसे अक्सर यह चिढ़ाते थे कि वह नाटी लड़की से शादी करेगा। गांववालों की यह बात उसे चुभ गयी और उसने अंजलि को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
योजना के तहत वह अंजलि को लेकर गांव से पैदल ही नेयालडीह जंगल आया। जंगल में टांगी से अंजलि की हत्या करने के बाद शव को झाड़ी में छिपाकर वह फरार हो गया।
एसडीपीओ ने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त अजीत गाड़ी को गिरफ्तार कर इस अनसुलझे हत्याकांड का खुलासा करने में खूंटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत ठाकुर सहित पुलिस बल के जवानों ने अहम भूमिका निभायी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया गया।