Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र की 17 साल की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण का आरोप हर्ष राज नामक युवक पर लगा है।
इस संबंध में परिजनों ने हर्ष के खिलाफ Lower Bazaar थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश की, लेकिन अब तक नाबालिग का कुछ पता नहीं चल पाया है।
पिता ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा
पिता की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री 29 नवंबर को घर से जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
रिश्तेदारों से भी संपर्क किया। मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया। यहां तक कि उसका मोबाइल भी Switch Off आ रहा था। खोजबीन के क्रम में पता चला कि उनकी पुत्र हर्ष के साथ है। परिजनों का दावा है कि उनकी पुत्री को हर्ष बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। इसके बाद पिता एक दिसंबर को लोअर बाजार थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।