विभाग में ही काम करने वाले ने CHO स्नेहा श्रीवास्तव का कर लिया अपहरण, फिर…

झारखंड की राजधानी रांची के रातू इलाके की CHO स्नेहा श्रीवास्तव को अगवा कर लेने की खबर मिली है। अपहरण (Abduction) का आरोप स्वास्थ्य विभाग बेड़ो में कार्यरत आशीष कुमार वर्मा पर लगा है।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Kidnapping News: झारखंड की राजधानी रांची के रातू इलाके की CHO स्नेहा श्रीवास्तव को अगवा कर लेने की खबर मिली है। अपहरण (Abduction) का आरोप स्वास्थ्य विभाग बेड़ो में कार्यरत आशीष कुमार वर्मा पर लगा है।

इस संबंध में पीड़िता की मां प्रमिला देवी ने आशीष के खिलाफ रातू थाने (Ratu Police Station) में FIR दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस स्नेहा की तलाश में जुटी हुई है।

प्रमिला की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री 24 जनवरी को गहना पॉलिश कराने के लिए घर से निकली थी। देर शाम जब वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए। खोजबीन भी की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला।

खोजबीन के दौरान यह जानकारी मिली कि कोकर निवासी आशीष उनकी पुत्री को गलत नीयत से अपहरण कर लिया है। जानकारी मिली है कि आरोपी आशीष पहले से शादीशुदा है। इसके बाद परिजन 24 फरवरी को रातू थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया है।

Share This Article