Ranchi Elevated Road Construction : गुरुवार से राजधानी रांची के किशोरी यादव चौक (Kishori Yadav Chowk) से जाकिर हुसैन पार्क की ओर गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि रातू रोड में एनएचएआई की ओर से एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है।
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से नया रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस निर्माण कार्य की वजह से शहर के व्यस्त मार्ग रातू रोड में कब्रिस्तान से लेकर लाह कोठी तक की सड़क संकरी हो गई है।
इसलिए हर दिन जाम लग रहा है। Traffic DSP Kapindra ने बताया कि रातू रोड इलाके में गुरुवार से रूट डायवर्ट होगा। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य करीब दो महीने तक चलेगा। इसलिए, वाहनों का परिचालन भी उसी हिसाब से बंद रहेगा।
अब आने-जाने के लिए नए रूट का खाका
पिस्का मोड़ से आने वाले सभी ऑटो और ई-रिक्शा दुर्गा मंदिर चौक से हॉट लिप्स चौक, ATI मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क और अन्य स्थानों की ओर जाएंगे।
न्यू मार्केट चौक से वाहन बांयी ओर राजभवन और हॉट लिप्स चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। बहुत सारे वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा।
कांके से रातू रोड आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा श्रीराम मंदिर से सिदो-कान्हू पार्क, ATI मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
रेडियम चौक की ओर आने वाले सभी वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क (Hussain Park) से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू रोड की ओर होगा।