रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के आरसी-47 ए/ 96 के मामले में गुरुवार को पशुपालन विभाग के पूर्व सहायक क्षेत्रीय निदेशक केेेएम प्रसाद की ओर से आंशिक बहस हुई।
बहस सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में हुई। सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि बहस शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
केएम प्रसाद के बाद सिर्फ एक आरोपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा की ओर से बहस होगी। उनकी बहस के साथ 110 आरोपियाें की ओर से बहस पूरी हो जायेगी।
उसके बाद मामले में फैसले की तिथि तय होने की संभावना जतायी जा रही है।