रांची: रांची में रविवार देर रात अड्डा बाजी (Adda Baji) करने वालों के खिलाफ कोतवाली DSP प्रकाश सोय (DSP Prakash Soy) ने बड़ा तालाब, टैक्सी स्टैंड सहित कई इलाकों में अभियान (Campaign) चलाया। पुलिस को देखते ही अड्डेबाजी करने वाले युवक भाग गए।
DSP ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में देर रात अड्डेबाजी करने वाले स्थानों पर अभियान चलाया गया।