रांची: रांची की कोतवाली थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना सहित छह को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में सरगना सहबान आलम उर्फ सोनू, अमन खान, नावेद खान, मोहम्मद अनीश,अब्दुल मोतलीब और सहबान अंसारी शामिल हैं। इनके पास चोरी की पांच स्कूटी बरामद की गई है।
कोतवाली एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आठ दिसम्बर को रातू रोड आर्य पुरी स्थित तारामती अपार्टमेंट निवासी रोहित पोद्दार स्कूटी चोरी होने का मामला थाने में दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सरगना सहबान आलम उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। वह पेशे से बाइक-स्कूटी का मिस्त्री है।
अन्य आरोपितों में मोहम्मद मोतलिब और अमन खान ऑटो चालक है। नावेद खान मजदूरी और मोहम्मद अनीस सब्जी दुकान चलाता है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में तारीक अनवर, रमेश झा, सुलेखा कुमारी, सपना, अविनाश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।