रांची: कोतवाली थाना (Kotwali Thana) पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार सदस्यों में सुमित मिर्धा उर्फ बाबू, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद वारिस, अनिल शर्मा, सनी महली, वीर सिंह महतो, सुनील कुमार महतो और विनय कुमार महतो शामिल है।
गिरफ्तार सभी चोर रांची जिले के रहने वाले हैं।
8 बाइक, 1 स्कूटर और 1 ऑटो शामिल
SSP किशोर कौशल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि 8 जून को कचहरी परिसर से एक स्कूटी चोरी हो गई है।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्कूटी की बरामदगी के लिए छापेमारी की।
इस घटना के संबंध में CCTV फुटेज निकाला गया, जिसमें एक व्यक्ति की पहचान की गई। पहचान करने के बाद व्यक्ति को गुमला जिले के सिसई से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति सुमित मिर्धा उर्फ बाबू के पास से स्कूटी को बरामद किया गया।
सुमित मिर्धा की गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर और भी कई लोगों की गिरफ्तारी की गई और भी बाइक बरामद की गई है।
रांची पुलिस ने कुल 10 वाहन बरामद किया है। इसमें 8 बाइक, 1 स्कूटर और 1 ऑटो शामिल है।