रांची: रांची के मेन रोड स्थित सेंटर प्वाइंट होटल को साढे चार करोड़ में बेचने के नाम पर 54 लाख रुपये की ठगी का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है।
इसे लेकर चर्च रोड एस टावर के सामने रहने वाले आरिज कलाम ने कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि मेन रोड स्थित सेंटर प्वाइंट होटल जो महेंद्र आर्केड में स्थित है उसे बेचने के नाम पर उनसे 54 लाख की ठगी कर ली गई।
ठगी का आरोप द क्रिएटर्स के मालिक राजीव कक्कर, उनकी पत्नी रीता कक्कर, उनके बेटे अंकित कक्कर के अलावा पार्टनर चंद्रमोहन कपूर, चंद्रमोहन के बेटे संदीप कपूर, पत्नी काव्या कपूर पर लगाया गया है।
एफआइआर में बताया है कि इन आरोपितों से पूर्व परिचित होने की वजह से झांसे में लिया और उनसे ठगी कर ली गई।
उन्होंने अलग-अलग चेक और नकद माध्यम से कुल 54 लाख रुपये पेमेंट किया।
इसके बावजूद संबंधित होटल पर दखल कब्जा नहीं दिया। होटल पर दखल कब्जा के लिए लगातार वह कहते रहे, लेकिन आरोपितों के द्वारा टालमटोल किया जाता रहा।
पीड़ित आरिज कलाम ने बताया कि ठगी करने वाले आरोपितों ने उन्हें बताया था कि संबंधित संपत्ति पर सिंडिकेट बैंक का कर्ज है। उन्हें 25 लाख रुपये अग्रिम राशि देने पर बैंक का सारा कर्ज अदा कर देंगे।
इसके बाद न होटल पर कब्जा दिया ना ही बैंक के कर्ज लौटाए। इससे बैंक की ओर से होटल को सील कर दिया गया और नीलाम कर पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है।
यह बातें सामने आने पर आरोपितों ने अपना दोष स्वीकार करते हुए 54 लाख के बदले 68 लाख रुपये देने की बात कही लेकिन 68 लाख रुपये भी नहीं दिया।
इसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।