अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपी कृष्णा साहा की ED अदालत में पेशी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग (Illegal Mining and Money Laundering) के आरोप में गिरफ्तार पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा (Krishna Saha) की पूछताछ की अवधि खत्म होने के बाद ED ने विशेष अदालत में पेश किया।

आरोपी को भेजा होटवार जेल

शुक्रवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार (Birsa Munda Central Jail Hotwar) भेज दिया गया। ED की ओर से कहा गया कि आगे अब पूछताछ की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

कब कब हुई थी पूछताछ

ED ने आरोपी को पांच जुलाई को गिरफ्तार किया था। छह जुलाई को अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। ED ने सात से 14 जुलाई तक उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की।

Share This Article