रांची: रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने गुरुवार को नचियातू ब्रीज के आगे रिंग रोड स्थित टुकटुक होटल के सामने से एक युवक का शव बरामद किया है।
बाद में उसकी पहचान नचियातू बस्ती के पवन तिर्की (18) के रूप में की गयी। मामले में पुलिस की ओर से पहले बताया गया था कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
लेकिन धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टरों ने पवन की मौत को हत्या नहीं एक्सीडेंट बताया है। उसे गोली भी नहीं लगी है।
बताया गया कि पवन तिर्की मजदूरी करता था। बुधवार की सुबह में वह घर से निकला था, देर रात तक वह घर नहीं लौटा।
तब घरवालों ने उसकी इधर-उधर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। आज सुबह घर से एक किमी की दूरी पर रिंग रोड के टुकटुक होटल के सामने उसका शव पाया गया।