रांची : लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LAC) ने 2023 सीजन के शेड्यूल और फिक्स्चर का ऐलान (Schedule and Fixtures Announced) कर दिया है।
18 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक झारखंड की राजधानी रांची और देश के अन्य चार शहरों- देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में मैच खेले जाएंगे।
रांची में होगा उद्घाटन मैच
इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Legends League Cricket Tournament) में 6 टीमें खेलेंगी। इसके लिए Paytm और Paytm Insider के एक्सक्लूसिव टिकटिंग ने पार्टनर बनने की घोषणा की है।
उद्घाटन मैच 18 नवंबर को रांची के JSCA Stadium में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच होगा। मैच शाम सात बजे से प्रारंभ होगा।
18 नवंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (इंडिया कैपिटल्स) और इरफान पठान (भीलवाड़ा किंग्स) बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे। दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा।
यहां-यहां होंगे अन्य मुकाबले
21 नवंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपर स्टार्स के बीच मैच होगा। 22 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स और 23 नवंबर को इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेले जायेंगे
. रांची में कुल पांच मैच खेले जाने हैं. 22 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट रोमांचक होने वाला है, क्योंकि एलएलसी 2023 में एक साथ कई लीजेंड्स खेलते हुए अपना जौहर दिखाएंगे।
सीजन का छठा मैच
रांची के बाद 24 नवंबर को देहरादून में एक्शन दिखेगा। यह मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा और यह सीजन का छठा मैच होगा। जम्मू में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार मैच खेले जाएंगे।
विशाखपत्तनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तीन मैच खेले जाएंगे। एलएलसी 2023 के नॉकआउट मैच सूरत में खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को होंगे, जबकि 9 दिसंबर को शानदार फिनाले के साथ सीजन का समापन होगा।
एलआईसी की नई फ्रेंचाइजी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह संस्थापक और CEO रमन रहेजा (CEO Raman Raheja) ने कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पिछला सीजन बेहद सफल रहा था और हम अधिक उत्साह से आगामी सीजन में खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
LLC की नई फ्रेंचाइजी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना संभालेंगे। LLC ने इस सीजन एक अन्य नई फ्रेंचाइजी सदर्न सुपर स्टार्स की भी घोषणा की है। इसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन एरोन फिंच (Aaron Finch) होंगे।