Ranchi News: रांची लालपुर के मुक्तिशरण लेन (Muktisharan Lane) में किराए पर रहनेवाले आदित्य कुमार ने 11 फरवरी को फंदा लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली थी।
इस मामले में आदित्य के पिता नवीन कुमार सिंह ने तीन के विरुद्ध हत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
बताया है कि Post Mortem के दौरान एक लड़के के मोबाइल से उनके बेटे का सुसाइड नोट मिला। उक्त नोट के अनुसार उनके बेटे की दोस्ती एक लड़की से थी। जिसका मोबाइल पर चैट भी है। इन्हीं लोगों की वजह से उनके बेटे ने खुदकुशी की।