Ranchi Lalpur Police : रविवार को राजधानी रांची (Ranchi ) में वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Operation) के दौरान लालपुर (Lalpur ) इलाके से 11.6 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
यह राशि पंडरा बाजार समिति के एक कारोबारी की बताई जा रही है।
रांची के सीनियर SP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि अवैध हथियार, शराब और नगद सहित दूसरे चीजों को बरामद किया जा सके। इसी कड़ी में लालपुर इलाके से चेकिंग के दौरान 11.45 लाख रुपये बरामद किए गए।
बरामद पैसे की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है। आयकर की टीम Lalpur थाने पहुंच कर पैसे के बारे में तहकीकात कर रही है। कारोबारी द्वारा पैसे का उचित प्रमाण देने के बाद उसे आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद छोड़ा भी जा सकता है।