Ranchi Lalpur Police: रांची के लालपुर पुलिस (Lalpur Police) ने वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान प्लाजा चौक के समीप से रविवार को एक स्कूटी से 11 लाख 45 हजार रुपया बरामद किया है।
पुलिस ने Scooty सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पंडरा के व्यवसायी का पैसा है।
मामले की जानकारी मिलते ही IT की टीम भी मामले की जांच करने पहुंची है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।