Shot Dead in the Middle of the Road: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंगरोड के कवाली में रविवार को राजा उलातू निवासी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। जमीन कारोबार से जुड़े मधु राय नाम को बाइक सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मारी।
अपराधियों ने 12 राउंड फायरिंग की
बताया जा रहा है कि Madhu Rai स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए अपराधियों ने मधु राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
अपराधियों ने मधु राय पर 12 राउंड फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उसकी की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि जमीन कारोबार को लेकर मधु राय को गोली मारी गई है। हालांकि, मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद (Brahmadev Prasad) ने बताया कि जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है।