जमीन घोटाला : बड़गाईं CO ने ED को सौंपे इस जमीन से जुड़े दस्तावेज, अब …

छापेमारी के दौरान कर्मचारी के घर से अंचल कार्यालय में रखे जानेवाले जमीन के मूल दस्तावेज मिले थे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : रांची में हुए जमीन घोटाले से जुड़े मामले (Land Scam Related Cases) धीरे-धीरे और ज्यादा ओपन हो रहे हैं।

Update जानकारी यह मिल रही है कि गृह सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी के नाम पर खरीदी गई जमीन से जुड़े ब्यौरे बड़गाईं CO ने ED के हवाले कर दिया है।

दस्तावेज में मिले थे छेड़छाड़ के सबूत

इस जगह यह उल्लेखनीय है कि ED ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले (Buying and Selling Matters) में राजस्व कर्मचारी के घर पर छापा मारा था।

छापेमारी के दौरान कर्मचारी के घर से अंचल कार्यालय में रखे जानेवाले जमीन के मूल दस्तावेज मिले थे। दस्तावेज में छेड़छाड़ के सबूत भी मिले थे।

इसी सूचना के आलोक में सरकार के आदेश पर सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। ED ने इस प्राथमिकी को इसी IR के रूप में दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी क्रम में ED ने CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। CM अब तक ED के सामने पेश नहीं हुए हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और 15 सितंबर को इस पर सुनवाई होनी है।

Share This Article