जमीन घोटाला : भानू प्रताप ने ED की अदालत में दायर की जमानत याचिका

भानू प्रताप ने अधिवक्ता के माध्यम से मंगलवार को ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमानत की गुहार लगाई है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जमीन घोटाले के आरोपित और बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप (Bhanu Pratap) ने जमानत याचिका दायर की है।

भानू प्रताप ने अधिवक्ता के माध्यम से मंगलवार को ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमानत की गुहार लगाई है।

उल्लेखनीय है कि भानू प्रताप को ED ने अप्रैल माह में गिरफ्तार किया था। भानु पर राजधानी के बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला और चेशायर होम रोड की भूमि की फर्जी दस्तावेज के सहारे खरीद-बिक्री (Buy Sell) करने का आरोप है ।

Share This Article