Ranchi Vishnu Aggarwal Bail Petition: झारखंड हाई कोर्ट में बरियातू रोड स्थित चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ की जमीन खरीद बिक्री मामले में जेल में बंद न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) की जमानत अर्जी पर अब 18 दिसंबर को सुनवाई होगी।
यह मामला हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपक रोशन की कोर्ट में सूचीबद्ध था।
10:00 बजे ED ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार
पिछली सुनवाई में मामले में कोर्ट ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि मामले में विष्णु अग्रवाल के खिलाफ अब आरोप पत्र दाखिल हो चुका है, ऐसे में उन्हें जमानत दी जाए।
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई 2023 को रात करीब 10:00 बजे ED ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। विष्णु अग्रवाल पर चेशायर होम रोड (Cheshire Home Road) की 1 एकड़ की जमीन गलत ढंग से खरीदने का आरोप है।