रांची : झारखंड हाई कोर्ट बरियातू स्थित सेना की भूमि की खरीद-बिक्री घोटाले मामले (Buying and Selling Scam Cases) में आरोपित अमित कुमार अग्रवाल और दिलीप घोष (Amit Kumar Aggarwal and Dilip Ghosh) की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार को हुई।
मामले में दिलीप घोष की ओर से बहस पूरी हो गई, जिसके बाद कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया।
अगली सुनवाई 28 दिसंबर को होगी
अमित कुमार अग्रवाल की जमानत पर बहस जारी है, जिस पर अगली सुनवाई 28 दिसंबर को होगी। मामले के दोनों आरोपितों की ओर से बताया गया कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। इसलिए जमानत प्रदान की जाए।
जस्टिस दीपक रोशन की कोर्ट ने मामले की सुनवाई की। ED कोर्ट ने इन दोनों की जमानत याचिका (Bail Petition) खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है।