रांची के इस स्कूल से चोरी हो गये थे लैपटॉप, डेस्कटॉप और टीवी, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस ने नवोदय विद्यालय के स्मार्ट क्लासरूम से कुल 18 लैपटॉप और एक डेस्कटॉप चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में राजू मिर्धा, संजय मिंज, रवि कुमार प्रजापति, अनूप कुमार साहू, बबलू महतो उर्फ छोटू और अनमोल कालिंदी शामिल हैं।

इनके पास से चोरी के 14 लैपटॉप, एक डेस्कटॉप और स्मार्ट टीवी बरामद किये गये हैं।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिटी एसपी सौरभ ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 23 दिसंबर को नवोदय विद्यालय मिश्रा नया टोली के प्रधानाचार्य की ओर से लिखित शिकायत की गयी थी कि 22 दिसंबर को कुछ अपराधियों ने विद्यालय के स्मार्ट क्लासरूम से कुल 18 लैपटॉप और एक डेस्कटॉप की चोरी कर ली है।

इसके पूर्व विद्यालय से छह नवंबर को एलसीडी टीवी की चोरी हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व डीएसपी सदर प्रभात रंजन बरवार को सौंपा गया।

एसपी ने बताया कि टीम ने तकनीकि और सूत्रों का सहारा लेते हुए अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में दोनों मामलों का खुलासा किया गया।

मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले में दो विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है।

एसपी ने बताया कि छापामारी टीम में सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मेसरा ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा, अमीन कुमार बेसरा, रंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार और अरुण कुमार अकेला सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article