रांची: स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर राज्य के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने शोक प्रकट किया है।
उरांव ने शोक प्रकट करते हुए उन्होंने रविवार को कहा कि लता जी का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। लता ने अपनी आवाज के जादू से देश ही नहीं पूरी दुनिया में पहचान बनायी।
चाहे वह देशभक्ति गीत हो या, भजन अथवा अन्य फिल्मी गीत हो, वह इन गीत-संगीत के माध्यम से सदियों तक जीवित रहेगी।
उन्होंने कहा कि लता का जाना पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों तथा प्रशंसकों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।