JSCA स्टेडियम में होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट, 18 नवंबर से 5 मैचों की…

JSCA को पांच मैचों की मेजबानी मिली है। यह क्रिकेट लीग नौ दिसंबर तक चलेगा। इसमें क्रिकेट जगत के धुरंधर खिलाड़ी दिखाई देंगे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में 18 नवंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का आयोजन होगा।

JSCA को पांच मैचों की मेजबानी मिली है। यह क्रिकेट लीग नौ दिसंबर तक चलेगा। इसमें क्रिकेट जगत के धुरंधर खिलाड़ी दिखाई देंगे।

LLC ने इस सीजन के टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा की। रांची के JSCA में आयोजित सभी मुकाबले के टिकट Paytm और Paytm इनसाइडर पर उपलब्ध है। रांची में सभी मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में खेले जाएंगे और टिकटों की कीमत 249 रुपये से शुरू होगी।

LLC का उद्घाटन मैच 18 नवंबर को रांची में होगा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के CEO रमन रहेजा ने कहा कि हमने इस सीजन खेल प्रेमियों के मनोरंजन की जबरदस्त तैयारी की है।

Paytm और Paytm इनसाइडर से अहम साझेदारी कर उन्हें एक्सक्लूसिव टिकटिंग पार्टनर बनाया है। भारत के पांच शहरों देहरादून, रांची, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में होने वाले ये मैच यादगार बनने वाले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पेटीएम इनसाइडर (Paytm Insider) के बिजनेस हेड वरुण खरे ने बताया कि हम Legends League T20 में खेल प्रेमियों को उनके पसंदीदा क्रिकेट के दिग्गजों को एक बार फिर एक्शन में देखने का अवसर देने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

LLC का उद्घाटन मैच 18 नवंबर को रांची में होगा है, जहां पिछले सीजन के चैंपियन इंडिया कैपिटल्स (Champion India Capitals) का मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स से होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply