रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के बचे 42 आवास लाभुकों को मिले, कुल 1008…

निगम की वेबसाइट पर आवासों की जानकारी अपलोड की गई, योजना के तहत 108 वासन को बनना है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत शुक्रवार को एचइसी के धुर्वा आनी मौजा में निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Under Construction Light House Project) के शेष 42 आवासों को योग्य लाभुकों को आवंटित कर दिया गया।

निगम सभागार में प्रशासक अमित कुमार (Amit Kumar) की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। अमित कुमार ने 42 आवेदकों को आवास आवंटन से संबंधित फ्लैट संख्या के कागज सौंपे।

निगम की वेबसाइट पर आवासों की जानकारी अपलोड की गई। योजना के तहत 108 वासन को बनना है।

तेजी से हो रहा शेष चरण का काम

निगम प्रशासक ने बताया कि लाइट हाउस (Light House) का काम करीब 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष चरण के काम में भी तेजी लाई गई है, ताकि लाभुकों को जल्द आवास मिल सके।

अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन (Additional Administrator Kunwar Singh Pahan) ने कहा कि योजना में वैसे लोग लाभान्वित हैं, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है। कार्यक्रम में सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक और अन्य कर्मी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article