Ranchi Liquor Seized: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway station) पर मंगलवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान ट्रेन संख्या 18624 Hatia Islampur Express के कोच संख्या एस-छह में दो बैगों में विभिन्न ब्रांड के 39 बोतल शराब बरामद की गयी। इसकी बाजार मूल्य 42 हजार 700 रुपये बताई गई है।
RPF हटिया के सहायक उप निरीक्षक रवि शेखर ने शराब को जब्त कर उत्पाद विभाग को सौंप दिया।