…और इस कारण शराब दुकानदार ने पुलिस वाले को ही पीट डाला, इसके बाद थाने में…

Central Desk
2 Min Read

Ranchi Liquor Shop: एक शराब दुकानदार की हिम्मत देखिए कि एक तो MRP से अधिक कीमत पर शराब बेच रहा था और ऊपर से पुलिस वाले ने विरोध किया तो उसे ही पीट डाला।

यह मामला राजधानी रांची के लालपुर चौक (Lalpur Chowk) पर डोज नमक प्रतिष्ठान का है। इसी शराब दुकान पर दुकानदार सुमित नायक और अन्य लोगों ने पुलिस वाले को पीटा।

घटना गुरुवार की बताई जा रही है। ASI सुमन शर्मा ने लालपुर थाने में सुमित नायक सहित 7 लोगो पर केस दर्ज किया है। दर्ज प्राथमिकी (FIR) के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

MRP से ₹20 अधिक मांग रहा था बीयर का दाम

पुलिस केंद्र में तैनात सुमन ने बताया हम तो खाएंगे है कि वह अपने दोस्तों के साथ दुकान में बीयर लेने गए। दुकानदार ने MRP से 20 रुपए अधिक मांगे। पूछने पर दुकानदार ने कहा कि अधिक कीमत ही देनी पड़ेगी। इस दौरान ASI ने अपना ID कार्ड दिया तो दुकानदार ने उसका कार्ड रख लिया और इसके बाद ASI के साथ उलझ गया।

कुछ ही देर में अन्य कर्मियों के साथ मिलकर ASI की जमकर पिटाई कर दी। उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद वह Lalpur थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article