Ranchi Liquor Shop: 24 मार्च को होलिका दहन के बाद झारखंड में 25 और 26 मार्च को होली (Holi) मनाई जा रही है। लेकिन, 25 मार्च को ही शराब दुकान (Liquor Store) में बंद हैं।
सहायक उत्पाद आयुक्त (Assistant Excise Commissioner) ने अपने आदेश पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 25 मार्च को किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री एवं आपूर्ति करना प्रतिबंधित रहेगा।
होली की सरकारी छुट्टी आज ही
बता दें कि राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में रविवार को होलिका दहन परंपरागत तरीके से मनाया गया। रविवार को सुबह 9.24 बजे के बाद से पूर्णिमा लग गया, जो सोमवार को दिन के 11.31 बजे तक रहेगा। इस दिन उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरे दिन पूर्णिमा (Full Moon) का मान्य रहेगा।
इस कारण कुछ विद्वानों के अनुसार, होली मंगलवार को मनाना शास्त्रसम्मत बताया गया है। सरकार ने अपने कार्यालयों में होली की छुट्टी सोमवार को ही घोषित कर रखी है।