रांची: इटकी थाना क्षेत्र के कुंदी गांव स्थित रांची-लोहरदगा रेलखंड पर पोल संख्या 339/8 पर ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शव की शिनाख्त मृतक के आधार कार्ड से उसकी पहचान कैरो लोहरदगा निवासी कमरुद्दीन अंसारी के पुत्र रायुम अंसारी (26) के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक के पॉकेट से आने व जाने का टिकट भी पुलिस को मिल है।
वह बुधवार को ही रांची आया था और गुरुवार को सुबह रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बैठकर लोहरदगा जा रहा था।
वह ट्रेन से कैसे गिरा और कैसे ट्रेन की चपेट में आ गया यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।