Voting for Old Age: चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से दी गई सुविधा के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 85 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यंगता वोटर (Disability Voter) घर से भी वोट कर सकते हैं।
रांची लोकसभा (Ranchi Lok Sabha) में 85 साल से अधिक के 28333 मतदाता हैं। इनमें 15309 पुरुष और 13023 महिलाएं और 1 अन्य शामिल हैं।
सबसे अधिक हटिया विधानसभा क्षेत्र में 7810 मतदाता 85+ के हैं। रांची लोकसभा में 23626 दिव्यांग मतदाता हैं। कांके विधानसभा में सबसे अधिक 5526 दिव्यांग मतदाता हैं।
मतदान कैसे कर सकते हैं
आयोग के अनुसार, घर से वोट डालने के इच्छुक ऐसे मतदाताओं को सक्षम ऐप से एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भर कर जमा करवाने के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे।
घर पर मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारी जाएंगे। घर से मतदान करने वालों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी।