Ranchi Loksabha Election : रांची लोकसभा सीट के लिए सोमवार को नामांकन के पहले दिन आठ प्रत्याशियों ने Nomination Form खरीदा। छट्ठे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को ही अधिसूचना जारी हुई है।
वहीं Socialist Unity Center of India (कम्यूनिस्ट) के प्रत्याशी मिंटू पासवान ने समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
इन अभ्यर्थियों ने खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म
मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय
संजय सेठ, भारतीय जनता पार्टी
मिंटू पासवान, SUCI(कम्यूनिस्ट)
रामहरि गोप, API
धर्मेन्द्र तिवारी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा
हरिनाथ साहू, लोकहित अधिकार पार्टी (झा)
पंकज कुमार रवि, (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक)
मनोज कुमार, निर्दलीय