आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही सरकारी स्कूलों में होगा पाठ्य पुस्तकों का वितरण

Central Desk

Ranchi Loksabha Election: चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) की अवधि समाप्त होने के झारखंड में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली से आठवीं और नौंवी से 12वीं तक की पाठ्घ पुस्तकों का वितरण स्कूलों में शुरू हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे 4 जून को आएंगे और 5 जून से आचार संहिता हो जाएगी।

सभी श्रेणी के सरकारी विद्यालयों, सभी सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित), मदरसों में समाा शिक्षा के तहत कक्षा एक से आठ तक में नामांकित सभी छात्र- छात्राओं को निःशुल्क पातप पुस्तकों को पहुंचाना है, इसके बाद उन्हें छात्रों के बीच वितरित किया जायेगा,

पुस्तक वितरण का दिशा निर्देश जारी

JCERT ने बच्चों को किताबें बांटने के लिए दिशानिर्देश तैयार कर इसे जारी कर दिया है। पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति की अंतिम तिथि 30 जून, निर्धारित की गयीं है। इसके लिए कई स्तर पर सेल का गठन किया गया है।

इस विषय में JCERT के निदेशक आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। पहले जिला मुख्यालयों से प्रखंड के स्कूलों तक किताबें पहुंचाई जाएंगी और 15 दिनों के भीतर इसे बच्चों को उपलब्ध करा देना होगा।