Ranchi Loksabha Election: रांची लोकसभा (Ranchi Loksabha) क्षेत्र के लिए 25 मई को मतदान होना है। मतदान से संबंधित तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक DS रमेश, पुलिस प्रेक्षक डॉ. जालिंदर डी सुपेकर एवं व्यय प्रेक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने PPT के माध्यम से मतदान को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्मिक, वाहन, MCC सी-विजिल, एमसीएमसी, सामग्री एवं अन्य कोषांगों के जरिये संपादित कराए जा रहे कार्यों के बारे में प्रेक्षकों को अवगत कराया। Postal Ballot के जरिये मतदान से संबंधित तैयारी और व्यवस्था के बारे में भी प्रेक्षकों ने जानकारी ली।
पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मोरहाबादी मैदान में कोषांग क्रियाशील है, जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टियों के लिए Route Tagging के साथ वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक के दौरान रांची संसदीय क्षेत्र तहत सभी बूथों पर सुरक्षा मानकों के संबंध में भी चर्चा की गयी। सभी प्रेक्षकों ने संसदीय क्षेत्र में मतदान की तैयारियों की जानकारी लेने के बाद संतुष्टि जाहिर की। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए।
निर्वाची पदाधिकारी ने उम्मीद जतायी कि प्रेक्षकों के जरिये जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित करते हुए जिला के सभी अधिकारियों द्वारा रांची संसदीय क्षेत्र में स्वच्छ एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जाएगा।
बैठक में SSP चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नगर राजकुमार मेहता, ग्रामीण SP सहित सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी और लोकसभा चुनाव के सफल संपादन के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।