Ranchi Loksabha Election: रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) के निर्देश पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कोषांग (MCMC) में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सामान्य खबर, Paid News और विज्ञापन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
मीडिया एवं संचार अधिकारी राजेश सिन्हा और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह कार्यालय प्रमुख गौरव पुष्कर, पत्र सूचना कार्यालय (PIB) रांची ने बताया कि कैसे उन्हें पेड न्यूज और विज्ञापन में अंतर करना है।
कैसे कोई न्यूज विज्ञापन (News Advertisement) भी हो सकता है और Paid News भी इसे समझने के लिए बहुत बारिकियों से इसे देखना पड़ता है। विज्ञापन और पेड न्यूज में एक महीन रेखा है, जिसे सही पकड़ और समझ से पहचाना जा सकता है।
कार्यशाला में आए पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को सामान्य खबर, पेड न्यूज एवं विज्ञापन विषय में बारीकी से बताया गया। प्रिंट और Electronic Media में प्रचारित-प्रसारित किन खबरों और विज्ञापनों को अंकित करना है और किस तरह से दैनिक प्रतिवेदन आय-व्यय कोषांग में देना है, इससे संबंधित जानकारी दी गई।
मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने एक-एक कर पीआईबी रांची के पदाधिकारियों से सवाल किया और उनकी हर शंका और सवालों का जवाब देते हुए बेहद प्रभावी तरीके से समझाया।