रांची के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की लगीं लंबी कतारें, मां जगदंबे के दर्शन को…

खासकर बकरी बाजार में सबसे अधिक भीड़ लगी हुई है। पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव कोतवाली थाना क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का उत्साह देखते ही बन रहा है। शहर के प्रमुख पूजा पंडाल बिहार क्लब, ओसीसी क्लब, भारतीय युवक संघ (बकरी बाजार), आरआर स्पोर्टिंग क्लब, स्टेशन रोड, हरमू के सत्य अमर लोक, कोकर दुर्गा पूजा समिति, बांधगाड़ी पूजा समिति, गाड़ीखाना पूजा समिति के बनाये गये पंडालों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं रहीं।

पुलिस बल की तैनाती की गयी

खासकर बकरी बाजार में सबसे अधिक भीड़ लगी हुई है। पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक SP कुमार गौरव (SP Kumar Gaurav) कोतवाली थाना क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे है।

रविवार देर रात DC राहुल कुमार सिन्हा और SSP चंदन कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha and SSP Chandan Kumar Sinha) भी पंडालों का निरीक्षण करने निकलेंगे।

हालांकि, पंडालों में समिति के कार्यकर्ताओं और पुलिस बल श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मां दुर्गा (Maa Durga) के दर्शन करा रहे है। सभी पंडालों में सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply