Ranchi Loot: रांची के रातू थाना (Ratu Police station) क्षेत्र के मखमंद्रो (Makhmandro) बाजार के पास जमीन कारोबारी संतोष कुमार दुबे से 15 ग्राम सोने की चेन (Gold chain) और 50 हजार रुपये लूट लिए गए।
पीड़ित कारोबारी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जमीन कारोबारी संतोष कुमार दुबे ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिलेटिव की पांच एकड़ जमीन बेचने के लिए आया था। दो युवक उसके पास पहुंचे और जमीन खरीदवाने और बेचवाने को लेकर बात की।
साथ ही कहा कि हमें कमीशन कितना मिलेगा। बातचीत के क्रम में ही एक युवक ने जमीन कारोबारी (Land Dealer) के सिर पर हमला कर दिया और रुपये और सोने की चेन लेकर फरार हो गये।
DSP अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।