Ranchi Crime News: दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के समीप चार अपराधियों ने मंगलवार को कोलकाता से रांची (Kolkata to Ranchi Bus) आ रही बस में हथियार के बल पर लूटपाट (Loot) को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने हथियार के बल पर शिवम बस में सवार कई यात्री और कारोबारियों से लगभग 20 लाख लूटकर जंगल की ओर भाग गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार शिवम बस यात्रियों को लेकर बाबूघाट कोलकाता से रांची की तरफ आ रही थी। इसी क्रम में दशम फॉल थाना क्षेत्र के समीप नावाडीह( नुनु होटल) के पास अपराधियों ने बस ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा।
लगभग 20 लाख की लूट
बस नहीं रोकने पर अपराधियों ने ड्राइवर पर बंदूक (Gun) के बट से हमला किया और बस को नुनु होटल के पास रुकवाया। अपराधियों ने बंदूक और चाकू की नोंक पर तीन सब्जी कारोबारी से पैसों से भरे बैग लूट लिये।
साथ ही अपराधियों ने एक यात्री के पैर में चाकू मारकर पांच लाख की लूटपाट की। घायल व्यक्ति को बुंडू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उपचालक के सिर पर मारा और गेट खुलवाकर जंगल की तरफ भाग निकले।
थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश में बताया कि लगभग 20 लाख की लूट हुई है। अपराधी कोलकाता से ही बस पर सवार थे। घटना को अंजाम देकर वह नूनू होटल के पास उतरकर जंगल की ओर भाग गए।