RANCHI : प्रेमी ने सरहुल जुलूस में शामिल होने से रोका, प्रेमिका ने उठा लिया ऐसा कदम…

बताया जाता है कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध (Love Affair) था।

News Update
1 Min Read

रांची: Sarhul जुलूस में शामिल होने से प्रेमी के रोकने पर इंटर में पढ़ने वाली प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

ऐसा रांची जिले में मांडर के संत अन्ना इंटर कॉलेज (Sant Anna Inter College) की एक छात्रा ने किया।

घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने प्रेमी कृष्णा उरांव को शनिवार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।

3 साल से था प्रेम संबंध

मृतका के परिजनों ने कंजिया निवासी कृष्णा उरांव के खिलाफ छात्रा को फोन पर धमकाने और आत्महत्या (Suicide) को उकसाने के लिए मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) कराई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जाता है कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध (Love Affair) था।

Share This Article