रांची लोअर बाजार इलाके की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Digital News
1 Min Read
#image_title

रांची: लोअर बाजार (Lower Bazar) थाना क्षेत्र स्थित गुदड़ी चौक के समीप बाजार (Market) की पांच दुकानों में शनिवार देर रात आग लग गई।

अगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। किराना और सब्जी दुकानों में आग लगी थी। सभी दुकान एस्बेस्टस (Asbestos) की थी।

थाना प्रभारी (Station Incharge) संजय कुमार ने रविवार को बताया कि चार-पांच दुकानों में अचानक आग लग गयी।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को मामले की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

उन्होंने बताया कि लोग आग ताप रहे थे, इसी दौरान उठी चिंगारी से आग लग गई। स्थानीय लोगों (Local People) ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन Fire Brigade के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।आग लगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक दुकान के संचालकों ने नुकसान का आकलन नहीं दिया है।

Share This Article