रांची: डाक विभाग की ओर से प्रसादम योजना चलाई जा रही है। इसके तहत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों तिरुमाला मंदिर केरल, हनुमान गढ़ी अयोध्या, बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर आदि प्रसाद चढ़ावे को श्रद्धालुओं तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
डाक विभाग की ओर से यह सेवा भारत में कुल 57 जगहों पर उपलब्ध कराया गया है।
इस योजना के तहत झारखंड के रजरप्पा मंदिर के प्रसाद को मनी आर्डर भेजकर पार्सल द्वारा मंगाने के लिए हजारीबाग डाक प्रमंडल की ओर से मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति रामगढ़ के साथ समझौता किया गया है।
यह जानकारी बुधवार को चीफ पोस्ट मास्टर जनरल संजीव रंजन ने दी।
उन्होंने बताया कि इस समझौते के अनुसार देश भर में कोई भी श्रद्धालु मां छिन्मस्तिका के प्रसाद को मंगाने के लिए उप डाकपाल गोला, उप डाकघर के पद नाम पर 251 रुपये (200 ग्राम पैक के लिए) अथवा 501 रुपये (500 ग्राम) के लिए का मनी ऑर्डर भेज कर से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रसाद के रूप में मां छिन्नमस्तिका का फोटो, बेलपत्र, भभूत, मौली धागा, पेड़ा एवं चूड़ा श्रद्धालुओं को विशेष रूप से मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति द्वारा तैयार डब्बों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा।
इसका शुभारंभ नई दिल्ली डाक सेवा बोर्ड के सदस्य मर्विन अलेक्जेंडर द्वारा किया गया है।