Ranchi-Madhupur Express Train: रांची से मधुपुर जाने वाले अथवा मधुपुर से रांची आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी।
ट्रेन संख्या 186 17/18618 रांची-मधुपुर-रांची एक्सप्रेस (Ranchi-Madhupur Express Train) का बरही स्टेशन (Barhi Station) पर ठहराव 11 फरवरी से होगा।
ट्रेन संख्या 18617 रांची-मधुपुर का बरही आगमन सुबह 09:00 बजे व प्रस्थान सुबह 09:02 बजे होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 18618 मधुपुर-रांची एक्सप्रेस का बरही आगमन शाम 6:44 बजे व प्रस्थान शाम 6:46 बजे होगा।
विशाखापटनम-बनारस ट्रेन के कोच संयोजन में परिवर्तन यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18311/18312 विशाखापट्टनम-बनारस विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के कोच संयोजन में परिवर्तन किया जायेगा।
ट्रेन संख्या 18311 विशाखापट्टनम-बनारस में 14 फरवरी से सामान्य श्रेणी की छह बोगी के स्थान पर पांच बोगी लगाई जाएगा और एक रसोई यान जोड़ा जाएगा।