Train Time table Alert!: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी। 12 मार्च से Ranchi-Madhupur Intercity Express हटिया से आसनसोल तक चलेगी।
रेल मंत्रालय ने इस संदर्भ में टाइम टेबल चेंज करने के लिए मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन- सोमवार, बुधवार गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।
आसनसोल से खुलेगी तो कब कहां पहुंचेगी
यह ट्रेन सुबह 4.10 बजे आसनसोल से खुलेगी। ट्रेन का चितरंजन प्रस्थान 4.35 बजे, Jamtara प्रस्थन 4.54 चजे, मधुपुर प्रस्थान 5.35 बजे, न्यू गिरिडीह प्रस्थान 6.23 चजे, जमुआ प्रस्थान 6.53 बजे, धनवार प्रस्थान 7.15 बजे, नवाडीह प्रस्थान 7.35 बजे, महेशपुर प्रस्थान 7.51 बजे, Koderma प्रस्थान 8.40 बजे, करही प्रस्थान 9.28 बजे, हजारीबाग टाउन प्रस्थान 10.17 बजे, बरकाकाना प्रस्थान 11.27 बजे, मेसरा प्रस्थान 12.41 बजे, टाटीसिलवे प्रस्थान दोपहर 1.00 बजे, रांची प्रस्थान दोपहर 1.45 बजे व हटिया आगमन दोपहर 2.00 बजे होगा।
हटिया से खुलेगी तो कब कहां पहुंचेगी
ट्रेन हटिया से दोपहर 3.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन का रांची प्रस्थान दोपहर 3.15 चजे, टाटीसिलवे प्रस्थान 3.40 बजे, मेसरा प्रस्थान 3.48 बजे, बरकाकाना प्रस्थान 4.43 बजे, हजारीबाग प्रस्थान 5.39 बजे, बराही प्रस्थान 6.23 बजे, कोडरमा प्रस्थान 7.20 बजे, महेशपुर प्रस्थान रात 8.01 बजे, Hazaribagh नयाडोह प्रस्थान 8.19 बजे, धनवार प्रस्थान 8.36 बजे, जमुआ प्रस्थान 8.59 बजे, New Giridih प्रस्थान 9.32 बजे, मधुपुर प्रस्थान 10.16 बजे, जामताड़ा प्रस्थान 10.45 चजे, चितरंजन प्रस्थान 11.00 बजे व आसनसोल रात 11.40 बजे पहुंचेगी।