रांची: रांची महानगर काली पूजा समिति एवं महानगर छठ पूजा समिति ने काली पूजा, छठ पूजा, चित्रगुप्त पूजा आयोजित करने की इजाजत दिए जाने के लिए आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को धन्यवाद दिया। साथ ही आभार प्रकट किया।
रांची महानगर काली पूजा समिति के वरिष्ठ संरक्षक एवं छठ पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे एवं महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल रविवार को आपदा मंत्री के डोरंडा स्थित आवास पहुंचकर बन्ना गुप्ता को चुनरी एवं गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया।
साथ ही विश्वास दिलाया कि राजधानी की धार्मिक संगठन सरकार को पूरा सहयोग करेगी एवं सरकार के हर निर्देशों को राज्य की जनता पालन करेगी।
बन्ना गुप्ता ने पूजा समितियों के अनुरोध के स्वीकारोक्ति के बाद उन्हें रांची महानगर काली पूजा समिति एवं छठ पूजा समिति का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि धार्मिक आस्था का पूरा सम्मान हेमन्त सोरेन की सरकार करती है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।
इसलिए हमें बचते बचाते त्योहार मनाना है। दूबे एवं विनय सिंह ने सभी पूजा पंडालों को जारी निर्देशानुसार कहा है कि पांच फीट तक की मूर्ति लगाने एवं पंडाल बनाने के साथ साथ आसपास में किसी प्रकार की दुकाने नहीं लगाने के निर्देश का पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि पूजा मनाने की छूट दिए जाने, बाजार के सारे पाबंदियां समाप्त करने एवं दसवीं कक्षा से ऊपर तक के बच्चों को कोचिंग की अनुमति दिए जाने के लिए भी हम सरकार के शुक्रगुजार हैं। काली पूजा समिति एवं महानगर छठ पूजा समिति छोटा पंडाल, छोटी मूर्ति का निर्माण करेंगे।
आयोजक पूजा उत्सव को लेकर निर्धारित भीड़-भाड़ से बचेंगे। सामाजिक दूरी का पालन करायेंगे, पंडाल को सैनिटाइज करेंगे एवं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार की लाउडस्पीकर एवं खाने-पीने की स्टॉल को लगने से रोकेंगे।
उन्होंने कहा कि काली पूजा समिति एवं छठ पूजा समिति अपने वॉलिंटियर्स के माध्यम से दिशानिर्देशों को क्रियान्वित कराने में सहयोग करेगी।