khoontee: झारखंड के मिनी बाबा धाम के रूप में विख्यात बाबा आम्रेश्वर धाम आंगराबारी में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर है।
भक्तों से महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने की अपील
बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यख लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव और महामंत्री मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 26 फरवरी को सुबह पांच बजे से बाबा भोलेनाथ का विधि विधान से पूजन और अभिषेक होगा।
सुबह नौ बजे से कीर्तन और दस बजे प्रसाद वितरण होगा। बताया गया कि शाम सात बजे से बाबा का श्रृंगार पूजन और रुद्राभिषेक होगा।
प्रबंध समिति ने सभी भक्तों से महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।