रांची मेन रोड में बंद समर्थकों की सरेआम गुंडई, पुलिस की मौजूदगी में जबरन बंद करवा रहे दुकानें ; देखें विडियो

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: किसान बिल के खिलाफ आहूत भारत बंद के दौरान कुछ समर्थकों ने मेन रोड में सरेआम गुंडई की। इस दौरान मेन रोड में खुलीं दुकानों को जबरन बंद करवाया गया।

यह सब पुलिस की मौजूदगी में करवाया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसी तरह मेन रोड में खुली कई दुकानों व प्रतिष्ठानों को लगातार बंद करवाया जाता रहा। अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक की दुकानें जबरन बंद कराई गई। बिग बाजार को जबरन बंद समर्थकों ने बंद करवाया।

इसी तरह पंजाब स्वीट में बंद समर्थकों ने गुंडई दिखाते हुए बंद करा दी। लेकिन पुलिस बंद समर्थकों के सामने मूकदर्शक बनी रही।

हालांकि, कडरू, डोरंडा, हरमू रोड सहित अन्य इलाकों में आवागमन पूरी तरह से सामान्य है। बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। दुकानें आम दिनों की तरह खुली हुई हैं। पुलिस इलाके में लगातार गश्त कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी नहीं

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पुलिस इन बंद समर्थकों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

काफी देर से वाटिका चौक के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस और अतिरिक्त बल भी मौजूद है, लेकिन उन्हें प्रदर्शन की खुली छूट दे रखी है।

Share This Article