रांची मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी तक आएंगे डोरंडा इलाके के सभी मुहर्रम की जुलूस, फिर डोरंडा तक…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : उर्दू लाइब्रेरी में मंगलवार को डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक (Doranda Central Muharram Committee Meeting) हुई।

बैठक में तय हुआ कि डोरंडा के सभी इलाके का जुलूस मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी (Urdu Library) तक जाएगा। वहां से वापस डोरंडा लौटेगा।

जुलूस की तैयारी शुरू

अध्यक्ष अशरफ अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। सभी अखाड़ाधारियों (Arena Holders) से जुलूस की तैयारी में जुटने, मुहर्रम का चांद नजर आने पर इमामबाड़ों में निशान खड़ा करने को कहा गया।

बैठक में शामिल सदस्य

अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासनिक व निगम अधिकारियों संग बैठक कर जुलूस (Procession) में व्यवस्था के लिए आग्रह किया जाएगा।

बैठक में सचिव मुमताज गद्दी, पूर्व पार्षद नसीम गद्दी, मो अतिकूल गद्दी, मो समीम अंसारी, मो अयूब अंसारी, मो परवेज, मो रिंकू, जावेद, मो मौसरत, मो एकबाल और मो नूर (Mo Noor) आदि मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article