जंगल में मिली 31 साल के युवक की नर कंकाल, कपड़े से हुई पहचान

ग्रामीणों ने जंगल में नर कंकाल देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और कपड़े से उसकी पहचान की

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Male Skeleton: 31 साल के युवक सुलेमान नाग की नर कंकाल (Suleman Nag Skeleton) रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित जारगो पंचायत के बुरायकोचा जंगल से बरामद हुई है। वह चुटियाबेडा गांव निवासी डेनियल नाग का बेटा था।

ग्रामीणों ने जंगल में नर कंकाल देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और कपड़े से उसकी पहचान की। खोपड़ी व रीढ़ की हड़ियां (Bones of Skull and Spine) अलग-अलग पाई गई हैं।

15 अक्टूबर से लापता था सुलेमान

बताया जाता है कि सुलेमान 25 अक्टूबर को हॉकी देखने के लिए विजयगिरी गया था। तब से वह लापता था। परिजनों 15 नवंबर को तमाड़ थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी।

इस संबंध में मृतक सुलेमान नाग (Suleman Nag) के बड़े भाई दाउद नाग ने कहा कि गांव वालों के साथ वर्षों से खेत की जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। उसने आरोप लगाया कि जब उसका भाई रात में अकेला फुटबाल देखकर लौट रहा था, उसी दौरान उसकी तेज धार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई।

Share This Article