रांची : झारखंड की राजधानी रांची के एक व्यक्ति ने एक IPS के खिलाफ DGP और मुख्यमंत्री से शिकायत (Complaint against IPS to DGP and Chief Minister ) करने का साहस दिखाया है।
दोनों को मेल कर बदसलूकी और अपने मातहतों से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित (Physically and Mentally Tortured) कराने की शिकायत की है।
जानिए पूरा मामला
बरियातू रोड, रांची के जयप्रकाश नगर निवासी रवीश कुमार सिंह ने बताया, शनिवार को वह अपने सात साल के बेटे और एक मित्र के साथ सिकिदिरी थाना क्षेत्र के Hundru Fall घूमने गए थे।
इस दौरान वह एक सुरक्षित जगह पर अपने बच्चे के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे। इसी बीच एक दंपती वहां पहुंचे और उनक्षलोगों को वहां से हट कर कहीं और जाने को कहा।
रवीश का कहना है कि उक्त दंपती खुद वहां बैठना चाहते थे। उन्होंने जब कारण पूछा, तो वे उग्र हो गए और अपमानजनक शब्द कहने लगे। फिर अचानक वहां चार-पांच सुरक्षा बल के जवान पहुंच गए, रवीश और उसके मित्र के साथ सात साल के बच्चे को कब्जे में ले लिया।
यह आईपीएस हैं एसपी अभियान अमित रणु
बताया जाता है कि रवीश ने पूरी वारदात अपने कैमरे में कैद कर ली थी। फिर वे लोग Video Delete करने का दबाव बनाने लगे, तो रवीश ने इनकार कर दिया।
इसके बाद सभी जवान जोर-जबरदस्ती करने लगे। फिर बच्चे समेत तीनों को सिकिदरी थाना लेकर चले गए। इस दौरान पूरे रास्ते रवीश को भद्दी-भद्दी गालियां देते रहे। थाना पहुंचने पर रवीश को पता चला कि उक्त व्यक्ति रांची जिला में पदस्थापित SP अभियान (नक्सल) अमित रेणु हैं।
SP ने क्या कहा…
SP अभियान अमित रेणु (SP campaign Amit Renu) से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो कहा कि आरोप बेबुनियाद है। इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। इस संबंध में कोई प्रमाण नहीं है।